महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर आनंद गिरि को कोर्ट से झटका, दाखिल करेंगे RTI
Narendra Giri News: प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले से सीबीआई जांच का सामना कर रहे योगगुरु आनंद गिरि को एसीजेएम कोर्ट ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया है. आनंद गिरि के अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने मंगलवार को एसीजेएम कोर्ट में अर्जी पेश करते हुए अभियोजन पक्ष से पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की थी. एसीजेएम कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए जांच प्रभावित होने का हवाला दिया और इसके बाद अर्जी खारिज कर दी.
आनंद गिरि के अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने प्रभात खबर को बताया कि उन्होंने माननीय न्यायालय से योग गुरु आनंद गिरि के गुरु महंत नरेंद्र गिरि महाराज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभियोजन पक्ष से उपलब्ध कराने की अर्जी दी थी. जिससे वो तमाम दस्तावेजों का अवलोकन करके न्यायालय के समक्ष जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकें. न्यायालय से अर्जी खारिज होने के बाद अब वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए आरटीआई दाखिल करेंगे. जिससे योगगुरु आनंद गिरि के न्याय को ध्यान में रखते हुए जमानत अर्जी दाखिल कर सकें.
विजय द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए योगगुरु आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की न्यायिक अभिरक्षा 14 दिन बढ़ा दी है. वहीं, कोर्ट में सीबीआई ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक स्टेज में है, अभी और समय लगेगा. अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी. वहीं, मंगलवार को निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने सर्वसम्मति से बाघंबरी मठ की गद्दीमहंत बलबीर गिरि को चादर के साथ तिलक करते हुए सौंप दी. महंत के षोडशी भंडारे में देश के कोने-कोने से पहुंचे महामंडलेश्वर, महंत, साधु-संतों ने उन्हें चादर भेंट करते हुए मठ का महंत स्वीकार करके आशीर्वाद दिया. महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में बड़ी संख्या में साधु-संतो समेत प्रयागराज वासियों ने प्रसाद लिया.