स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा कदम, बनाया इतिहास पर बाजी मार गया पाकिस्तानी लड़का

15 नवंबर 1989 की तारीख क्रिकेट इतिहास के सुनहरे दिनों में से एक है. इस दिन दो महान खिलाड़ियों ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इस तारीख के बाद आने वाले कई सालों तक इन्होंने क्रिकेट के मैदान पर राज किया और अपने खेल से दुनियाभर में फैंस बनाए. ये खिलाड़ी थे सचिन तेंदुलकर और वकार यूनुस. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट डेब्यू (Sachin Tendulkar Test Debut) 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट से किया था. इसी मैच से वकार यूनुस का टेस्ट करियर भी शुरू हुआ था. हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा लेकिन इन दो खिलाड़ियों के डेब्यू के चलते यादगार बन गया. सचिन तो अपने पहले टेस्ट में कुछ खास कर नहीं पाए लेकिन वकार ने जरूर कमाल किया और चार विकेट लिए.

सचिन तेंदुलकर ने जब टेस्ट डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी. तब वे टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. उनसे भी कम उम्र में पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद और आकिब जावेद ने टेस्ट डेब्यू कर लिया था. लेकिन भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पुरुष क्रिकेटर बने. वहीं वकार यूनुस की टेस्ट डेब्यू के वक्त उम्र 17 साल 364 दिन थी. इस मैच में भारत के कप्तान क्रिस श्रीकांत कर रहे थे तो पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे. मैच में टॉस भारत ने जीता और पहले बॉलिंग चुनी. कपिल देव ने अच्छी शुरुआत दिलाई और ओपनर आमिर मलिक को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने रन बरसाए. इमरान खान (नाबाद 109), जावेद मियांदाद (78), शोएब मोहम्मद (67) की पारियों से पाकिस्तान ने पहली पारी में 409 रन बनाए. भारत की तरह से मनोज प्रभाकर ने पांच तो कपिल देव ने चार विकेट लिए.

भारत की हालत खराब
इसके जवाब में भारत की हालत खराब रही. वसीम अकरम और वकार यूनुस ने 85 रन पर छह विकेट गिरा दिए. क्रिस श्रीकांत (4), नवजोत सिद्धू (0), संजय मांजरेकर (3), मनोज प्रभाकर (9), मोहम्मद अजहरुद्दीन (35) और सचिन तेंदुलकर (15) सस्ते में निपट गए. सचिन का शिकार वकार यूनुस ने किया और बोल्ड किया. सचिन ने अपनी डेब्यू पारी में दो चौके लगाए. तब किसी ने नहीं सोचा था कि आगे चलकर सचिन रनों के बादशाह बनेंगे और अपने हर रिकॉर्ड को अपने नाम लिख लेंगे.

किरण मोरे (58), कपिल देव (55) और रवि शास्त्री (45) की पारियों से भारत 262 रन तक पहुंचा. पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू कर रहे वकार यूनुस सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 80 रन देकर चार विकेट लिए. वसीम अकरम ने 83 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया.

दूसरी पारी में मांजरेकर का शतक
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने सलीम मलिक (102) के शतक और शोएब मोहम्मद (95) के बूते पांच विकेट पर 305 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उसने भारत के सामने जीत के लिए 453 रन का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में भारत ने शानदार खेल दिखाया. उसके लिए संजय मांजरेकर (113) ने शतक लगाया तो नवजोत सिद्धू ने 85 रन की पारी खेली. ड्रॉ पर सहमति बनने के समय भारत ने तीन विकेट पर 303 रन बना लिए थे.

Related Articles

Back to top button