स्पोर्ट्स

मोहम्मद शमी के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में निकलना चाहेंगे मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार यानि 17 जुलाई को खेला जाना है। इस मुकाबले के जरिए ही भारत के इंग्लैंड दौरे का भी अंत होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। बात सीरीज की करें तो भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीतकर मेजबानों पर दबदबा बनाया था, मगर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 100 रनों से धूल चटाई। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

अकसर आपने बल्लेबाजों को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के नजदीक या फिर उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ने के बारे में सुना होगा, मगर अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद गेंद से उनका एक रिकॉर्ड्स धवस्त करने की कगार पर हैं। दरअसल, यह रिकॉर्ड है वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक लेने वाले खिलाड़ियों का। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में खेले 463 मैचों में 154 विकेट चटकाए थे। वहीं मोहम्मद शमी अभी तक 152 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। अगर शमी मेनचेस्टर वनडे में तीन विकेट निकालते हैं तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें, वनडे में भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे अधिक 334 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Back to top button