टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

शाहाबाद और नीलगिरि ने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ की गोलों की बारिश

लखनऊ। शाहाबाद (हरियाणा) और नीलगिरि (ऊंटी) ने 30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मैचों में गोलों की बारिश करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। गोमतीनगर स्थित पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए इन मैचों में नीलगिरि (ऊंटी) ने असम को 14-1 और शाहाबाद (हरियाणा) ने बिहार को 16-0 से हराया। एक अन्य मैच में राजस्थान ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया।
दिन के पहले मैच में वी अरूण कुमार, आरएम कुमार, आरपी कविन और अभिषेक के तीन-तीन गोल से नीलगिरि (ऊंटी) ने असम को 14-1 से हराया।
30वीं शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट
नीलगिरि से चौथे मिनट में वी अरूण कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। इसके पांच मिनट बाद आरएम कुमार ने दूसरा गोल दागा। नीलगिरि ने पहले हॉफ में 7-0 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे हॉफ में भी नीलगिरि के खिलाड़ियों ने सात गोल हुए। नीलगिरि से आरएम कुमार (नौवां, 22वां, 24वां मिनट),  वी अरूण कुमार (चौथा, 35वां, 58वां मिनट),  आरपी कविन (15वां, 23वां, 58वां) और टी.अभिषेक (38वां, 40वां, 51वां मिनट) ने तीन-तीन गोल किए। एस.मणि कंदन (17वां, 45वां मिनट) ने दो गोल किए।असम से एकमात्र गोल अंगद सिंह ने 34वें मिनट में किया।
एक अन्य मैच में कप्तान अभिषेक के उम्दा फुटवर्क से दागे आठ गोल से शाहाबाद (हरियाणा) ने बिहार को 16-0 से हराया। कप्तान अभिषेक ने अपनी स्टिक  का जादू दिखाते हुए  पांचवे, 13वें, 16वें, 29वें, 46वें, 50वें, 52वें और 53वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल दागे। अभिषेक ने गोल कर दमदार जीत की पटकथा लिखी। ए कुमार ने सातवें, नौंवे और 54वें मिनट में तीन गोल किए। पंकज शर्मा ने आठवें और 41वें मिनट में गोल किया। संजीव कुमार, अंश और एम पॉल ने एक-एक गोल किया। शाहाबाद की टीम ने पहले हॉफ में नौ जबकि दूसरे हॉफ में सात गोल किए। विपक्षी टीम से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका।
दिन के अंतिम मुकाबले में राजस्थान ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया। विजेता की ओर से 16वें मिनट में हिमालय, बाबू ने 20वें और 52वें मिनट में चिराग ने गोल किया।
वहीं ट्रेन लेट होने के कारण पश्चिम बंगाल की टीम मुकाबले के समय तक नहीं पहुंच सकी। अब पश्चिम बंगाल बुधवार को अपना मैच खेलेेगी। इससे पहले हॉकी इंडिया के हाई परफारमेंस डायरेक्टर डेविड जान व खेल निदेशक आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज के परिणामः
नीलगिरि (ऊंटी) ने असम को 14-1 से हराया
 शाहाबाद (हरियाणा) ने बिहार को 16-0 से हराया
राजस्थान ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया

Related Articles

Back to top button