मनोरंजन

सलमान-कैटरीना को सता रहा टाइगर-3 के लीक होने का डर, दर्शकों से किया अनुरोध

मुंबई : सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर ना सिर्फ दोनों स्टार्स बल्कि फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। सलमान और कटरीना इस फिल्म के जरिए फैंस को अपनी तरफ से दिवाली गिफ्ट दे रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले दोनों ने फैंस से एक खास रिक्वेस्ट की है। अब यह तो आप जानते ही हैं कि फिल्में रिलीज के दिन ही लीक हो जाती हैं तो इस डर से दोनों ने फैंस से स्पॉइलर ना देने को कहा है और इसके अलावा फिल्म को लेकर अपने दिल की बात कही है।

सलमान ने लिखा, हमने टाइगर 3 को काफी पैशन से बनाया है और हम चाहते हैं कि जब फिल्म देखें तो आप स्पॉइलर ना दें और इसको प्रोटेक्ट करें। स्पॉइलर्स फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को खराब कर सकता है। हम आप पर विश्वास रखते हैं कि आपको पता है कि क्या सही है। आशा करते हैं कि टाइगर 3 आपके लिए हमारी तरफ से परफेक्ट गिफ्ट हो। फिल्म रविवार को रिलीज हो रही है हिंदी, तमिल और तेलुगु में।

कैटरीना ने भी लिखा है, टाइगर 3 में जो जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स हैं वो फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को और एक्साइटेड करता है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि कोई भी स्पॉइलर ना दें। हमारी मेहनत को प्रोटेक्ट करना आपके हाथ में है ताकि हम लोगों को एंटरटेन कर सकें। धन्यवाद और शुभ दिवाली। टाइगर 3, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है। फिल्म में सलमान, कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। बड़े पर्दे पर दोनों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और मनीष शर्मा डायरेक्ट।

Related Articles

Back to top button