मनोरंजन

अभिनेता संदीप नाहर ने की खुदकुशी, देखें क्या बोले अखिरी वीडियो में

निजी जिंदगी से तंग आकर अभिनेता संदीप नाहर ने की खुदकुशी

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में अभिनय करने वाले अभिनेता संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव में स्थित अपने घर पर सोमवार देर रात सुसाइड कर ली है।

सुसाइड से पहले शेयर किया वीडियो

सुसाइड करने से पहले अभिनेता ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी परेशानियों के बारे में जिक्र करते हुए खुलासा किया कि वह यह कदम क्यों उठा रहे हैं। अभिनेता ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनकी निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और उनकी अपनी पत्नी से काफी हद तक अनबन चल रही है, जिससे वह परेशान हो गए हैं और अब अपनी जिंदगी समाप्त करना चाहते हैं।

अभिनेता के इस पोस्ट से जहां हर कोई हैरान, वहीं हर कोई उनकी सुसाइड की खबर से हर कोई स्तब्ध भी है। किसी के लिए भी यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि पर्दे पर अपनी जिंदादिली को बखूबी दिखाने वाले संदीप असल जिंदगी में इतने ज्यादा परेशान थे।

फिलहाल पुलिस इस मामले की छान बीन कर रही है। संदीप नाहर ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत के दोस्त छोटू भैया का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म केसरी और सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह की फिल्म ‘खानदानी शिफाखाना’ में भी अभिनय करते नजर आये थे। संदीप ‘ऑल्ट बालाजी’ के ड्रामा ‘कहने को हमसफर’ में भी काम किया था। संदीप नाहर के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े: जान्हवी कपूर को है शादी, दूल्हा और दुल्हन से कोई खास दुश्मनी

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button