दिल्ली

संसद में उठाई ईडी के खिलाफ आवाज तो मेरा नाम चार्जशीट में डाला – संजय सिंह

नई दिल्ली, । आम आदमी पार्टी ने जब ईडी पर बिना सबूत के केस बनाने का आरोप लगाया है। आप सांसद संजय सिंह ईडी अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, मेरा आबकारी नीति मामले से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। फिर भी ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आना हैरान करने वाला है। मैंने संसद में ईडी के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए मेरे खिलाफ ईडी ने यह साजिश रची है। मैंने 12 दिसंबर 2022 को संसद में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग पर भाषण दिया था और 6 जनवरी 2023 को ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आ गया। मैं ईडी के अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा।

उन्होंने दावा किया कि जब ईडी के पास उनके खिलाफ कोई बयान नहीं है, उन्हें केवल बदनाम किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि 01 अक्टूबर 2022 को दिनेश अरोड़ा ने यह बताया कि अमित अरोड़ा की एक शराब की दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के कहने पर मनीष सिसोदिया ने किया।

उन्होंने ईडी के इस आरोप का खंडन करते हुए कहा, मनीष सिसोदिया को निर्देश देने वाला मैं कौन होता हूं? मामले का आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है। अमित अरोड़ा की कोई दुकान है, जिसे चार्जशीट में ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है और बताया जा रहा है कि शराब नीति के पहले का यह मामला है। 6 जनवरी 2023 को ईडी जब चार्जशीट दाखिल करती है, तो उसमें मेरा (संजय सिंह) नाम लिखती है कि मेरे निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने अमित अरोड़ा की शराब की दुकान ट्रांसफर की।

Related Articles

Back to top button