व्यापार

SBI और ICICI बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को दिवाली तोहफा…

img_20161029033539NEW DELHI : SBI और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है। ICICI बैंक ने शुक्रवार को ब्याज दर 0.1 फीसदी कम करने की घोषणा की है। वहीं, SBI ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी तक घटा दी है। ये नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी।

 ICICI बैंक की नई दरें
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि कॉस्ट ऑफ फंडिंग पर आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 1 नवंबर से प्रभावी होगी।
एक दिन के कर्ज के लिए यह ब्याज दर 0.1 फीसदी से घटकर 8.75 फिसदी रह गया है।
तीन महीने के लिए 8.85 फीसदी और एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 8.95 फीसदी आ गई है।
बैंकों ने इस साल जून से मानक ब्याज दर के लिए एमसीएलआर को अपनाया।
अब नए ग्राहकों के लिए आधार दर प्रणाली की जगह एमसीएलआर व्यवस्था लागू होगी।
एमसीएलआर दरों का संशोधन हर महीने किया जाता है।
 SBI की नई दरें
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ब्याज दरों में सबसे ज्यादा कटौती की है।
SBI की ओवरनाइट MCLR दरें 8.75 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दी है।
इस कटौती के बाद होम लोन दरें 8.95 फीसदी पर आ गई है।
इसके अलावा एक महीने के लिए MCLR दरें 8.75 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.85 फीसदी और छह महीने के लिए यह 8.90 फीसदी हो गई है।
 

Related Articles

Back to top button