व्यापार

SBI ग्राहकों को घर बैठे मिलेगा नया ATM Card, जानें एटीएम अप्लाई की प्रोसेस

बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डोर स्टेप बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस को मजबूत कर दिया है। अब एसबीआई के ग्राहक घर बैठे बैंक के काम निपटा सकते हैं। इस बीच स्टेट बैंक अपने कस्टमरों के लिए नयी सुविधा लेकर आई है। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें।

एटीएम कार्ड गुम होने, खराब या एक्सपायर होने पर एसबीआई के ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही नए एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए कस्टमर का मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर्ड होना चाहिए।
जानें एटीएम अप्लाई की प्रोसेस

– सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग से लॉग-इन करना है।

– फिर E-Service वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

– एटीएम कार्ड सर्विस विकल्प पर क्लिक करना है।

– इसके बाद Request atm card के विकल्प को चुनना होगा।

– फिर ओटीपी पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है।

– एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें अकाउंट, कार्ड नाम और टाइप को चुनना है।

– सभी जानकारी भरने के बाद इसे वेरिफाई और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।

– सात से आठ दिनों में घर पर बैंक द्वारा एटीएम आ जाएगा।

आधार को बैंक खाते से करें लिंक

– एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं।

– इंटरनेंट बैंकिंग अकाउंट के लिए लॉगिन करना होगा।

– E-Service सेक्शन पर क्लिक करना है।

– Update Aadhaar Card With Bank Account विकल्प पर क्लिक करें।

– प्रोफाइल पासवर्ड डालकर सबमिट करें।

– ड्रॉप डाउन मेन्यू में सीआईएफ नंबर को सिलेक्ट करना होगा।

– दो बार आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

– आधार बैंक खाते से लिंक हो जाएगा। जिसका मैसेज भी मोबाइल पर आएगा।

Related Articles

Back to top button