व्यापार

SBI ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर 1.9 फीसदी तक घटाई

sbi-2नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) में 1.9 फीसदी तक की कटौती कर दी है। एसबीआई ने यह फैसला नोटबंदी के बाद बैंक में जमा हो रही भारी नकदी को देखते हुए लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही होम लोन और ऑटो लोन समेत तमाम लोन सस्ते हो सकते हैं।

एसबीआई के इस फैसले से संकेत मिल रहे हैं कि वह आगे लेंडिंग रेट में भी कटौती कर सकता है। आपको बता दें कि एसबीआई डिपॉजिट रेट्स पर कटौती 1 करोड़ से 10 करोड़ तक की जमाओं के लिए लागू की है।

एसबीआई ने 180-210 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 1.90 फीसदी घटाकर 3.85 फीसदी कर दी है। पहले यह दर 5.75 फीसदी थी। वहीं अब 1 साल से 455 दिनों के बीच की एफडी पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पहले यह 6 फीसदी था। इसके साथ ही 7 से 45 दिन तक की एफडी के लिए ब्याज दर को 1.25 फीसदी कम करते हुए 3.75 फीसदी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बैंकों में जमा हुए 5 लाख करोड़ रुपए बेकार नहीं जाएंगे। बैंकों को इसका फायदा लोन के तौर पर छोटे एंटरप्राइजेज को देना होगा।

 

Related Articles

Back to top button