उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण 6 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण शिक्षण संस्थानों को लेकर फैसला किया गया है. इसके तहत अब यूपी में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे. लिहाजा पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी. बता दें कि शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किया है. इससे पहले 30 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने के आदेश दिए गए थे.

वहीं देशभर में 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए Covid-19 टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के साथ, केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक एडवाइज़री जारी कर सकती है. हालांकि कोरोना संक्रमण के केसों में गिरावट के देखते हुए दिल्ली में पाबंदियां कम की जा रही हैं. लिहाजा यहां वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया. दिल्ली में अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता था. वहीं शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी.

ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी
यूपी के अलावा, भारत में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। राज्य सरकारों ने अब स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिए हैं। 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ कोविड -19 टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।

10 हज़ार से अधिक मिल रहें मरीज
प्रदेश में पिछले तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन फिर भी 10 हज़ार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 11,583 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 15 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। लखनऊ में 1854, गौतमबुद्ध नगर में 1046, गाजियाबाद में 845 और प्रयागराज में 460 मरीज मिलें थे।

Related Articles

Back to top button