टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

इजरायल में कोरोना संकट के बीच तीन मई से खुलेंगे स्कूल


येरूशलम (एजेंसी): दुनिया के कई देशों की तरह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप इजरायल में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इस बीच वहां तीन मई से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया गया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15555 हो गयी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या में काफी कमी आई है।

हालांकि इजरायल में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को कुल 469 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 7200 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन मई से चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली को शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में किंडरगार्टन और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूली कक्षाओं को शुरू किया जाएगा। कक्षाएं छोटे-छोटे समूहों में आयोजित की जायेंगी और इस दौरान साफ-सफाई के अलावा बच्चों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button