राजनीतिराज्य

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले राजभवन पहुंचे सिंधिया, राज्यपाल से की मुलाकात

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय नजर आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कई बड़े नेताओं के दौरे भी लगातार चल रहे हैं। अभी पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे और आज अचानक देश के गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया हैं, जो अमित शाह की आगवानी एव विदाई दोनों करेंगे। इस दौरान शाह करीब 4 घंटे तक कोर कमेटी के साथ चर्चा करेंगे। उनके इस अचानक दौरे और चर्चा को लेकर बीजेपी नेता भी सस्पेंस में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे से पहले मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। अमित शाह से आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की।

आपको बता दें कि, अमित शाह शाम 7:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने पार्टी के आला नेताओं की बैठक बुलाई है। इस दौरान मध्यप्रदेश BJP के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी उनके साथ होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर बीजेपी दफ्तर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button