अपराध

स्कूटी सवार अध्यापिका को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

पनकी: पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्कूटी सवार अध्यापिका को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अध्यापिका गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे में महिला की हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पनकी निवासी 32 वर्षीय सुनीता यादव मंगलवार को पनकी स्थित स्कूल जा रही थी। अभी वह भौती बाईपास के पास पहुंची थी तभी पीछे आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उछलकर दूर जा गिरी।

ये भी पढ़ें: भाजपा ने मांधाता सीट पर लहराया जीत का परचम, अधिकृत घोषणा का इंतजार

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पनकी थानाप्रभारी ने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button