दिल्लीराज्य

कैमरे के सामने फफक-फफक कर रोने लगी सीमा हैदर; बोली- मेरा सचिन भोला है… बर्दाश्त नहीं कर पाएगा

नई दिल्ली: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में है। सभी उसकी पूरी कहानी जानना चाहते हैं। उसपर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप भी लग रहा है। एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां सीमा केस की तहकीकात कर रही हैं। शनिवार को सीमा और उसके आशिक सचिन की तबीयत बिगड़ गई। रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान सीमा फफक-फफक कर रोने लगी।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए सीमा कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोने लगी। सीमा ने कहा, ‘आज मेरे पति (सचिन) की तबीयत ठीक नहीं है तो मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। मैंने उन्हें सुबह से नहीं देखा है। मेरा दिल फट रहा है। मैं बात ज्यादा नहीं कर पाऊंगी। बहुत दुख है। हम थक गए हैं।’ इसके बाद सीमा की आंखें आंसुओं से भर गईं। वह रोने लगी।

मेरा सचिन भोला है…
सीमा ने आगे कहा, ‘भले कोई भी फैसला कर ले… मेरे साथ यहां सचिन बैठे होते हैं तब मैं खुद को ताकतवर समझती हूं। आज वो मेरे साथ नहीं हैं। सचिन को यह दुख है कि उनकी वजह से मैं और मेरे बच्चे इधर-उधर भागते रहते हैं, कभी उनकी डांट, कभी उनकी बात। मेरा सचिन भोला है। वह इतना बर्दाश्त नहीं कर पाएगा।’

Related Articles

Back to top button