राज्य

बेंगलुरु में सनसनीखेज डबल मर्डर, टेक कंपनी के दफ्तर में घुसकर पूर्व कर्मचारी, सीईओ और एमडी की तलवार से हत्या

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी और आईटी हब के नाम से मशहूर बेंगलुरु से डबल मर्डर का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सदियों पुरानी टेक कंपनी एरोनिक्स इंटरनेट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पर उनके कार्यालय में घुसकर एक पूर्व कर्मचारी ने तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के प्रबंध निदेशक फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वेणु कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी फेलिक्स एरोनिक्स पहले इंटरनेट पर काम करता था. वह नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी खुद की टेक कंपनी शुरू की। हालाँकि, ये दोनों लोग कथित तौर पर उसके व्यवसाय में बाधा डाल रहे थे। इस कारण फेलिक्स उससे बहुत क्रोधित था। इसी बीच गुस्से में आकर वह मंगलवार को तलवार लेकर कंपनी के ऑफिस में घुस गया और फणींद्र और वीनू पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया.

हमले के बाद आरोपी फरार हो गए
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, बेंगलुरु, लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि घटना 6 क्रॉस, पम्पा एक्सटेंशन अमृतहल्ली, बेंगलुरु में हुई। आरोपी फेलिक्स एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है। अपने पूर्व बॉस पर जानलेवा हमला करने के बाद, वह अपराध स्थल से भाग जाता है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button