व्यापार

Sensex 184 अंक गिरकर हुआ बंद, निफ्टी भी 12,050 के नीचे फिसला…

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 184.08 अंकों की गिरावट के साथ 40083.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.80 अंकों की गिरावट के साथ 12021.70 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिनभर के कारोबार के बाद मंगलवार को यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और वेदांता के स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें जी एंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टीसीएस के स्टॉक्स शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को आईटी और फार्मा एक फीसदी से भी अधिक गिरे। ऑटो, एनर्जी और एफएमसीजी भी लाल निशान पर बंद हुए।

40135.53 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
132.09 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 40135.53 के स्तर पर खुला था। बात अगर निफ्टी की करें तो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 37.30 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 12051.20 के स्तर पर खुला था।

Related Articles

Back to top button