उत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ में बेटे की चाह में पैदा कीं सात बेटियां, अब दे रहा यातनाएं

मेरठ: बेटियां आज बेटों से बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन कुछ लोग आज भी बेटे की चाह में महिला की जिंदगी में जहर घोल रहे हैं। ऐसे मामलों में मां को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है। ऐसा ही कुछ तारापुरी की महिला के साथ हुआ। निकाह के 17 साल बाद भी उसे यह दंश झेलना पड़ रहा है। बेटे की चाह में पति ने सात बेटियां पैदा कर दी। अब महिला को लगातार यातनाएं दी जा रही हैं।

तारापुरी निवासी सुल्ताना ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया कि 17 साल पहले उनका निकाह हुआ था। निकाह बाद दो बेटियां हुई तो पति ताने देने लगा। बेटा चाहिए, यह कहकर लगातार उत्पीड़न किया जाने लगा। सुल्ताना के घर एक के बाद एक 7 बेटियां सुल्ताना के घर पैदा हुईं। इसको लेकर लगातार विवाद होने लगा और पति ने मारपीट शुरू कर दी।

सुल्ताना की बेटियों को भी अब पिता ताना देने लगा और घर का माहौल खराब हो गया। इसी को लेकर सुल्ताना 10 दिन पहले लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दी। कार्रवाई नहीं हुई तो सुल्ताना गुरुवार को दोबारा थाने पहुंची। आरोप लगाया कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही और महिला हेल्प डेस्क पर बैठी महिला पुलिसकर्मी भी धमका रही हैं।

Related Articles

Back to top button