उत्तर प्रदेश

प्रियदर्शिनी महिला छात्रावास, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

प्रयागराज: योग महोत्सव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रियदर्शिनी छात्रावास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रोफेसर शिव मोहन प्रसाद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा योग में अपार संभावनाएं हैं ।

भारत युवा राष्ट्र है और युवा ही राष्ट्र को उन्नति पर पहुंचा सकता है और योग की इसमें महती भूमिका हो सकती है।। कैंपस इंचार्ज डाॅ. सरोज यादव ने योग से उत्कृष्ट मूल्यों के बारे में बताया । तथा डॉ. अर्चना सिंह ने कहा योग में अपार ऊर्जा है इसको समाज और विश्वकल्याण में लगाया जा सकता है।। योग कार्यशाला की संयोजिका एवं प्रियदर्शिनी छात्रावास की अधीक्षिका डॉ सुरभि त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के दौर में योग की भूमिका बढ़ जाती है। छात्राओं को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योग की सहायता लेनी चाहिए ।

डाॅ. त्रिपाठी ने छात्राओं को एक उत्तम स्वयंसेविका के तौर पर संस्था तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित किया । इससे पहले प्रतिदिन की तरह महामृत्युंजय मंत्र के साथ शुरुआत तथा अंत में विश्व कल्याण के लिए शांति पाठ हुआ।। योग कार्यशाला में छात्राओं को शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक संतुलन एवं जीवन में अनुशासन स्थापित करने की प्रेरणा मिली एवं छात्राओं ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने का प्रण किया । शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया ।

Related Articles

Back to top button