कानपुर में दिल दहलाने वाली घटना, एक परिवार के 3 लोगों का मर्डर, बच्चे को भी नहीं छोड़ा
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां फजलगंज इलाके में किराना स्टोर के मालिक, उसकी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बच्चे का मुंह पॉलीथिन से बंधा था। जबकि महिला और पुरुष के शरीर पर चोटों के निशान थे।
पुलिस को शक है कि किसी जानने वाले ने घटना को अंजाम दिया है। बता दें किराना स्टोर के मालिक की हत्या करने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने कहा कि गला घोंटकर या धारदार हथियार से मर्डर किया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने प्रेम किशोर, उसकी पत्नी गीता और 12 वर्षीय बेटे नैतिक की बेरहमी से हत्या कर दिया। प्रेम के बड़े भाई ने बताया कि सुबह 6 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि किशोर फोन नहीं उठा रहे हैं। दुकान अब तक नहीं खुली और दूध बाहर रखा हुआ है। इसके बाद वो घर पहुंचे तब तीनों के शव को देखा।