मनोरंजन
श्वेता त्रिपाठी शर्मा और सान्या मल्होत्रा बने जिम बडी
मुंबई: ओटीटी की नीली आंखों वाली लड़की श्वेता त्रिपाठी शर्मा (Shweta Tripathi) को देश भर में और साथ ही सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फॉलो किया जाता है। उनकी रील और रियल पर्सनैलिटी उतनी ही पॉपुलर हैं, जितनी स्क्रीन पर उनकी अदाकारी। हाल ही में उनकी वर्कआउट रील ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उन्हें दोस्त और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ वर्कआउट करते देखा गया।
वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते हुए, सोशल मीडिया पर लोकप्रिय चेहरे ने लिखा, “क्या अनमोल रतन जिन्होंने मेरे काम के पहले दिन को बनाया @sanyamalhotra_ @tridevpandey वार्म अप हुआ, बॉक्सिंग हुई, मेडिटेशन किया और खूबसूरत सारी बातें भी और सब तूमको!”