राज्य

सिक्किम शिशु समृद्धि योजना’ का हुआ एलान, जानिए क्या है उद्देश्य

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के शिशुओं के भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर एक नई योजना का एलान किया है। शिशु अधिकारों के संरक्षण के लिहाज़ से यह अहम फैसला माना जा रहा है। इस योजना के तहत सिक्किम की राज्य सरकार नवजात शिशु के नाम पर 10 हजार 800 रुपये की सावधि जमा (एफडी) करेगी। मुख्ममंत्री ने सोरेंग जिले में ‘जन भरोसा सम्मेलन’के दौरान इस योजना की घोषणा करते हुए इसके बारे में बातें बताई।

तमांग ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ‘सिक्किम शिशु समृद्धि योजना’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सावधि जमा को बच्चे के 18 वर्ष पूरा होने पर ही निकाला जा सकेगा। 2011 की जनगणना के मुताबिक, हिमालयी राज्य में 6.10 लाख आबादी है, जो कि देश में सबसे कम है। तमांग सरकार दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि आबादी की बढ़ती उम्र की चिंता को दूर किया जा सके।

इसमें दो या तीन बच्चे वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त वेतन वृद्धि, महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए एक वर्ष का मातृत्व अवकाश और गैर-सरकारी माताओं के लिए वित्तीय अनुदान शामिल हैं। मुख्यमंत्री तमांग ने पिछले साल कहा था, सिक्किम में मूल आबादी के बीच कम प्रजनन दर गंभीर चिंता का विषय है हमें प्रक्रिया को उलटने के लिए सबकुछ करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button