टॉप न्यूज़ब्रेकिंग

बांलादेश में हिंसा के बाद बिगड़े हालात, भारत में 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF ने पकड़ा

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी। एक प्रवक्ता ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है।

पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) (पूर्वी कमान) के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। बीएसएफ 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार सशस्त्र बल है। सीमा का 2,217 किलोमीटर हिस्सा पश्चिम बंगाल, 856 किलोमीटर त्रिपुरा, 443 किलोमीटर मेघालय, 262 किलोमीटर असम और 318 किलोमीटर मिजोरम से लगा है।

हसीना सरकार के पतन और पड़ोसी देश में उथल-पुथल के बाद से बीएसएफ इस मोर्चे पर “हाई अलर्ट” पर है। बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर कई स्थानों पर बीजीबी की मदद से पिछले कुछ दिन में घुसपैठ के कई प्रयासों को विफल किया है तथा हजारों बांग्लादेशी लोगों को वापस भेजा है।

बीएसएफ के कोलकाता मुख्यालय वाले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि उसकी पूर्वी कमान के प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने शनिवार को एक सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें “बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के बीच” और 15 अगस्त को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई।

बीएसएफ ने कहा, “भारत में घुसपैठ करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पर हिरासत में लिया गया है। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सीमा से दो-दो, जबकि मेघालय सीमा से सात लोगों को पकड़ा गया।” बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, “सीमा नियंत्रण, सुरक्षा और प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है।

इसके अलावा, अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ घनिष्ठ सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया गया है।” उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए बीजीबी के साथ फ्लैग मीटिंग कर रही है और बीजीबी बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचारों की रोकथाम को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही है। बीएसएफ ने अपने कर्मियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि बांग्लादेश से कोई घुसपैठ न हो और यदि आवश्यक हो तो उन्हें “गैर-घातक हथियारों” का उपयोग करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button