उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

तो इसलिए शिवपाल यादव ने कहा, मैं बहुत दिनों तक चुप नहीं बैठूंगा

आगरा। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी में अपनी उपेक्षा पर दुख व रोष जताया। कहा कि अब वह ज्यादा दिनों तक चुप नहीं बैठेंगे। जल्द ही राजनीतिक विकल्प पर निर्णय लिया जाएगा।  पूर्व कैबिनेट मंत्री यहां निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि अब सपा के किसी कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया जाता है। जबकि वह अब भी सपा से ही जसवंतनगर के विधायक हैं। पार्टी उन्हें अब अपना नेता नहीं मानती, लेकिन यह बहुत दिन नहीं चलेगा।राहुल ने ली चुटकी- ‘डियर जेटली, पीएम मोदी के बयानों का मतलब कुछ और होता है’

इसके बाद मैनपुरी के करहल पहुंचे शिवपाल ने जाधव मामले में नरेश अग्रवाल के बयान पर कहा कि सपा में अब भी कुछ ऐसे लोग हैं जो देशभक्ति एवं देश के लिए समर्पित रहने वालों की कद्र करना नहीं जानते। ये पार्टी के लिए कलंक हैं। पार्टी को गंभीरता पूर्वक विचार कर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए। ज्ञात हो राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने कुलभूषण जाधव को लेकर टिप्पणी की थी कि जब पाक उन्हें आतंकी मानता है तो उनके साथ आतंकी जैसा ही व्यवहार करेगा।

भारत को भी आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। इस बार सैफई में बहुप्रतीक्षित सैफई महोत्सव आयोजित न होने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा ये महोत्सव कमेटी के लोग बता सकते हैं, हम तो केवल दर्शक हैं। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर टिप्पणी करने पर अपनी ही पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल ने जाधव को आतंकी कहा, उनके बयान की निंदा करते हैं। सपा में ऐसे भी कलंकी नेता हैं। पार्टी को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने कुलभूषण जाधव को लेकर टिप्पणी की थी कि जब पाक उन्हें आतंकी मानता है तो उनके साथ आतंकी जैसा ही व्यवहार करेगा। भारत को भी आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। नरेश के इस बयान की सपा विधायक शिवपाल सिंह ने कड़ी निंदा की।

लखनऊ से इटावा जाते समय करहल में रुके शिवपाल यादव ने कहा कि पाक ने जाधव के परिजनों के साथ जो किया उसकी कड़ी निंदा करता हूं। इस बार सैफई में बहुप्रतीक्षित सैफई महोत्सव आयोजित न होने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा ये महोत्सव कमेटी के लोग बता सकते हैं, हम तो केवल दर्शक हैं।

Related Articles

Back to top button