स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में दमदार वापसी; इंग्लैंड को 58 रन से धोया, सीरीज 1-1 से की बराबर

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 58 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहला मैच इंग्लैंड ने 41 रनों से जीता था। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने दमदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रिले रोसौव और रीजा हेंड्रिक्स की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पहले मैच में 234 का स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड की टीम दूसरे मैच में पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 16.4 ओवर में 149 रन पर ही सिमट गई।

208 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी थी। टीम ने 3.3 ओवर में 37 रन बना लिए थे। लेकिन कप्तान बटलर के चौथे ओवर में आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रही। बटलर 14 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। मलान 4 गेंद में 5 रन ही बना सके। जेसन रॉय एक बार फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने 22 गेंदों में 20 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मोईन अली भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 17 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंद में 30 रन बनाए। लिविंगस्टोन 10 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट लिया। लुंगी एनगिडी 2, रबाडा 1 और महाराज को 1 विकेट मिला।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की थी। पहला विकेट 39 के स्कोर पर गिरा। डिकॉक 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। हालाकिं उसके बाद रिले रोसौव और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए तोबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इस बीच रीजा 32 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोसौव ने दूसरा छोर संभाले रखा और लगातार बड़े शॉट खेलते रहे। वह 55 गेंदों में 96 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 5 छ्कके और 10 चौके लगाए। क्लासेन ने 10 गेंद में 19 रन बनाए। पिछले मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले स्टब्स ने 12 गेंद में 15 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मोइन अली, रिचर्ड ग्लीसन और क्रिस जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला। इन दोनों के बीच तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button