आर अश्विन की वाइफ प्रीति नारायणन ने किया ट्वीट- टीका लगवा लीजिए
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में आईपीएल के बीच से हटने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वाइफ प्रीति नारायणन ने बोला कि उनके परिवार के दस मेंबर पिछले सप्ताह कोरोना की चपेट में आये थे. दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने पिछले रविवार को आईपीएल से हटने का फैसला किया था.
अश्विन की वाइफ प्रीति ने सिलसिलेवार ट्वीट में बोला कि एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे कोरोना की चपेट में आये. अलग-अलग अस्पतालों में सभी एडमिट थे. पूरे सप्ताह ये बुरा सपना जारी रहा. तीन में से एक अभिभावक घर वापस आये हैं.
उन्होंने बोला कि, टीका लगवा लीजिए. अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिए. प्रीति ने बोला कि पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब टाइम था. हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था, लेकिन कोई आपके पास नहीं था. ये बीमारी आपको अकेला कर देती है.
34 वर्षीय अश्विन अकेले नहीं हैं, जिन्होंने मौजूदा सत्र से हटने का फैसला लिया हो. उनसे पहले भी कई प्लेयर अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट को छोड़ चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन कुछ टाइम पहले ही बायो-बबल की थकान की वजह से टूर्नामेंट से हट गए थे. राजस्थान के ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू टाय के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा भी टूर्नामेंट से हट चुके हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos