टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

पांच विकेट से जीती दक्षिण अफ्रीका, सीरीज पर 4-1 से किया कब्ज़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : अनेकी बोस्च (58 रन, 70 गेंद, 8 चौके), मिगनन डू प्रीज (57 रन, 100 गेंद, 4 चौके) की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में पांच विकेट से मात दी. इसके साथ वनडे सीरीज को मेहमान ने 4-1 से अपने नाम कर लिया.

अटल इकाना स्टेडियम पर खेले गये इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.3 ओवर में में 188 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 48.2 ओवरों में पांच विकेट पर इस टारगेट को हासिल करते हुए जीत दर्ज की.

इस सीरीज में भारतीय टीम को केवल दूसरे वनडे में जीत हासिल हुई थी. भारतीय टीम के हाथ से वनडे सीरीज निकलने के बाद भारत के पास आज प्रतिष्ठा बचाने का मौका आगामी टी-20 सीरीज कल इस मनोबल बढ़ाने का था मगर बल्लेबाजों के ख़राब प्रदर्शन के बाद सुस्त फील्डिंग और लचर गेंदबाज़ी ने भारतीय टीम की उम्मीदो पर पानी फेर दिया.

दक्षिण अफ्रीकी टीम से लिजेली ली के बिना मैदान पर आई जिसकी शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही जब उसके 27 रनों पर तीन विकेट चले गये.

हालांकि मिगनन डू प्रीज (57) और अनेकी बोस्च (58) ने क्रीज पर टिक कर 96 रन की पार्टनरशिप करके टीम को जीत की तरफ बढ़ाया. फिर मैरीजेनी काप की नाबाद 36 रनों की पारी खेली.

वही पहले तीन मुकाबलों में आठ विकेट झटकने वाली झूलन गोस्वामी इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं पाई जबकि दूसरे छोर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 13 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किये.

राजेश्वरी के दस ओवरों में चार गेंद मैडन रही वही युवा मोनिका पटेल ने भी 34 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. भारत से कप्तान मिताली राज (नाबाद 79 रन, 104 गेंद, 8 चौके, 1 छक्के) और चोटिल हरमनप्रीत (30 रन, 55 गेंद, 3 चौके) के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन ख़राब रहा. मिताली के अलावा अन्य बल्लेबाज अधिक टाइम नहीं टिक पाये.

वही एक छोर पर मिताली ने 104 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का जड़े. हरमनप्रीत ने कप्तान का साथ देते हुए 55 गेंदों पर 30 रन जोड़े. फॉर्म में दिखने वाली हरमन मैच के 31वें ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से आगे बल्लेबाजी नहीं कर सकी.

नैडिनी डी क्लर्क (35 रन देकर तीन विकेट),नोंडूमिसो शानगासे (45 रन देकर दो विकेट) और टूमी सेखूखूने (26 रन देकर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की और भारत के 6 बल्लेबाज अपने स्कोर को दहाई तक भी पहुंचाने में विफल रहे.

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अटल इकाना स्टेडियम पर हरमनप्रीत की अगुवाई में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच 20 मार्च को खेलना है.

वही मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने ये बात मानी कि दक्षिण अफ्रीका टीम के सामने उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. गेंदबाजी और फील्डिंग सुधार की दरकार है जब वर्ल्ड कप के लिए कुछ ही महीने हैं.

उन्होंने बोला कि सीरीज में अनुभव और जोश के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश हुई और विश्वकप की तैयारियों के हिसाब से इसकी आवश्यकता थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button