राजस्थान

सोमवती अमावस्या स्नान के लिए रविवार को हरिद्वार जाएगी स्पेशल ट्रेन

श्रीगंगानगर। सांसद निहालचंद की मांग पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार के लिए विशेष रेल का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04803 भगत की कोठी (जोधपुर)-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल रेल सेवा 16 जुलाई 2023 को भगत की कोठी से प्रातः 5.20 बजे रवाना होकर बीकानेर, सूरतगढ़, जैतसर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर होते हुए अगले दिन 7.10 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04804 योग नगरी ऋषिकेश-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेल सेवा 17 जुलाई 2023 को योग नगरी ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इस रेल सेवा में 15 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे।

Related Articles

Back to top button