राष्ट्रीय

दो साल के बाद फिर से स्पाइसजेट का बोइंग 737 उड़ान भरने के लिए तैयार

नई दिल्ली: स्पाइज जेट एक बार फिर से बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट को दो साल के बाद फिर से यात्रियों के लिए उतारने जा रहा है। स्पाइस जेट ने बोइंग 737 मैक्स को दो साल पहले क्रैश के बाद बंद कर दिया था। लेकिन दो साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से बोइंग 737 उड़ान भरने के लिए तैयार है। डीजीसीए ने स्पाइस जेट को बोइंग 737 को यात्रियों के लिए शुरू करने की अनुमति दे दी है। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने बताया कि हमने इस विमान के नहीं चलने की वजह से बहुत नुकसान उठाया है। तीन साल पहले हमने इस विमान को अपने बेड़े में शामिल किया था, छह महीने तक इस विमान ने उड़ान भरी थी। यात्री भी इस विमान से काफी खुश थे।

यात्रियों में इस विमान को लेकर विश्वास फिर से पैदा करने के लिए खुद स्पाइसजेट के मालिक, उनका परिवार, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस विमान में यात्रा करेंगे। अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली से ग्वालियर की पहली फ्लाइट में हमारे परिवार के कई सदस्य यात्रा करेंगे, हमारे साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विमान में यात्रा करेंगे। इससे पहले डीजीसीए ने 737 मैक्स को सॉफ्टवेयर में शिकायत मिलने के बाद उड़ान पर पाबंदी लगा दी थी।

स्पाइसजेट के सीएमडी का कहना है कि 737 मैक्स दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान है, सॉफ्टवेयर में दिक्कत को ढाई साल पहले ठीक कर लिया गया था। यूएस में यह विमान पिछले एक साल से उड़ान भर रहा है। अमेरिका के अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यह विमान अपनी सेवाएं दे रहा है। इस विमान ने 6 लाख घंटे और ढाई लाख उड़ानें पहले ही पूरी कर ली है और इसमे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button