लखनऊस्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीती रेड बुल कैम्पस क्रिकेट ट्रॉफी 

लखनऊ। फहद की अगुवाई में बल्लेबाजो के उम्दा खेल से गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने रेड बुल कैम्पस क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को रोमांचक मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया। स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया।
फहद ने नाबाद 47, वासु ने 37 और विकास ने 24 रनों का योगदान दिया। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से अहमद ने 22 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। जवाब में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की पूरी टीम 133 रन पर ही ढ़ेर हो गई। ब्रजेश ने 40, तालीब ने 29 और कशन ने 17 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्पोर्ट्स कॉलेज के अतुल, रोहित और आदित्य ने दो-दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button