स्पोर्ट्स

श्रीजेश ने ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीतने वाले दूसरे भारतीय बने

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इतिहास रच दिया है. श्रीजेश सोमवार को साल 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीत लिया. श्रीजेश यह सम्मान पाने वाले केवल दूसरे भारतीय एथलीट हैं.

2020 में भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने साल 2019 में अपने प्रदर्शन के लिए यह सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं. श्रीजश ने इस पुरस्कार के लिए स्पेन के खेल पर्वतारोही अल्बर्टो गिन्स लोपेज और इटली के वुशु खिलाड़ी मिशेल जिओर्डानो को पीछे छोड़ दिया.

श्रीजेश ने पुरस्कार जीतने पर कहा, ‘मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया. फिर दुनिया भर के सभी भारतीय हॉकी प्रेमियों को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे वोट दिया.’

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य श्रीजेश को 1,27,647 वोट मिले. वहीं लोपेज और जिओर्डाने को क्रमश: 67,428 और 52,046 वोट मिले. श्रीजेश इस पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाले एकमात्र भारतीय व्यक्ति थे और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने उनकी सिफारिश की थी. पिछले साल अक्टूबर में FIH स्टार्स अवार्ड्स में श्रीजेश को 2021 के लिए गोलकीपर ऑफ द ईयर चुना गया था.

Related Articles

Back to top button