स्पोर्ट्स

तीसरे टेस्ट में निगेटिव निकले श्रीलंका के तेज गेंदबाज शिरीन फर्नांडो

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले शिरीन फर्नांडो कोरोना की चपेट में आये थे और वो आइसोलेशन में थे. इसी बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज शिरीन फर्नांडो की बुधवार को हुए तीसरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है.बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले वनडे से पहले श्रीलंका टीम के तीन मेंबर कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. हालांकि बाद में दो मेंबर चमिंडा वास और इसुरु उडाना दूसरे टेस्ट में नेगेटिव निकले, वही फर्नांडो तब भी पॉजिटिव रहे.

बुधवार को तीसरे टेस्ट में वो भी निगेटिव निकले है., हालांकि, श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने बुधवार दोपहर को बीसीबी अकादमी परिसर में टीम के प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया.

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों को जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज को अपने नाम कर ली है. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 103 रनों से मात दी थी.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने आई और मुशफिकुर रहीम की शतकीय पारी से 246 रन बनाये थे. रहीम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 127 गेंदों में 125 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा महमूदुल्लाह ने भी 41 रनों का योगदान दिया था.

247 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी और जिसके बाद डकर्वथ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को विजेता घोषित किया गया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button