टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ISI से संबंध रखने वाले पाक राजनयिकों को टी-20 देखने की इजाजत नहीं

India's World Cup cricket team shake hands with Pakistan's team at the end of their first  2015 World Cup Cricket match n Adelaide, February 15, 2015.    REUTERS/David Gray  (AUSTRALIA - Tags: SPORT CRICKET)

एजेन्सी/

नई दिल्ली : भारत सरकार ने आईएसआई से संबंध रखने वाले पांच पाकिस्तानी राजनयिकों को कोलकाता जाने की इजाजत नहीं दी है. ये सभी पाक अधिकारी भारत-पाक टी-20 मैच देखने के लिए कोलकाता जाना चाहते थे. इस पर पाकिस्तान की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है.

अपने पांच राजनयिकों को कोलकाता जाने की इजाजत नहीं दिए जाने से पाकिस्तान नाराज हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद में भारतीय उपउच्चायुक्त को इस मामले में तलब करने की तैयारी भी चल रही है. अब भारत की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

इस विवाद के बीच दिल्ली के पाकिस्तानी उच्चायोग ने 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर कश्मीर के अलगावादी नेताओं को बुलाया है. पिछले साल अगस्त में इसी वजह से भारत-पाकिस्तान की वार्ता टूटी थी. लेकिन, कोई सबक नहीं लेते हुए पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button