राज्यराष्ट्रीयव्यापार

सब्जी मंडियों में होगी हड़ताल, आढ़तियों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

सब्जी मंडियों में होगी हड़ताल, आढ़तियों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम
सब्जी मंडियों में होगी हड़ताल, आढ़तियों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

फरीदाबाद: हरियाणा की सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल हो सकती है। आढ़तियों ने इस आशय का हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में शनिवार को हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन जागू और उपाध्यक्ष आशीष पुरुथी शामिल हुए।

बैठक में सभी आढ़तियों ने एक स्वर में राज्य सरकार से मांग की कि या तो सरकार उन पर लगाया गया 2 प्रतिशत टैक्स वापस ले, नहीं तो वे पूरे राज्य की मंडियों में हड़ताल करने पर विवश हो जाएंगे।

एसो. के अध्यक्ष नितिन जागू ने बताया कि सब्जी मंडी के बाहर यदि कोई सब्जी बेचता है, तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। यदि कोई सब्जी मंडी के अंदर सब्जी बेचता है, तो उस पर 2 प्रतिशत कर लगता है। यह हमारे साथ भेदभाव है।

अध्यक्ष जागू ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से 29 अक्टूबर को सरकार को ज्ञापन देकर सीएम मनोहर लाल से मिलने का समय मांगा गया था। अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इसलिए हम अब सभी जिलों में बात करके हड़ताल करेंगे।

ये भी पढ़ें: उप्र: अब हर माह की 21 तारीख को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस

उपाध्यक्ष आशीष पुरुथी ने कहा कि उनकी एसोसिएशन 40 वर्षों से काम कर रही है। अब एसोसिएशन के पदाधिकारी सभी जिलों में संपर्क कर रहे हैं। ताकि हड़ताल को कामयाब बनाया जा सके। पुरुथी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार उनसे बात करे और उनकी मांग माने, नहीं तो वे हड़ताल को मजबूर हो जाएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button