राज्य

केरल में चाय पीते समय बुजुर्ग के जेब में अचानक मोबाइल ब्‍लास्‍ट

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर जिले में एक व्‍यक्ति के जेब में अचानक मोबाइल ब्‍लास्‍ट होने की घटना सामने आई है। बताया जहा रहा है कि बुजुर्ग की कमीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया और उसमें अचानक आग लग लगी, हालांकि 76 वर्षीय बुजुर्ग झुलसने से बाल-बाल बच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दरअसल, राज्य में एक महीने से भी कम समय में हुई मोबाइल फोन के अचानक फटने की यह तीसरी घटना है। आज की घटना उस समय हुई जब व्यक्ति मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई टीवी चैनलों में भी इस घटना का वीडियो चलाया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स दुकान में एक टेबल पर बैठा है. वह चाय पी रहा है और कुछ खा रहा है, तभी उसकी शर्ट की जेब में रखा फोन आवाज के साथ फट जाता है और आग लग जाती है। इस घटना से शख्स डर जाता है और खड़े होकर मोबाइल को अलग करने की कोशिश करता है. किसी तरह उसने जेब से फोन को हटाया. इसके बाद वहां मौजूद शख्स ने पानी डालकर आग को बुझाया!

ओल्लूर पुलिस थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा था और यह एक फीचर फोन था. उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अभी तक डिवाइस में कोई समस्या नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पैंट की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति झुलस गया था। इससे पहले, 24 अप्रैल को, त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन का उपयोग करने के बाद विस्फोट होने से मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button