मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर चल रही है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबित फिल्म ने जहां पहले दिन 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं 22 सितंबर को फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की अभिनीत फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) भी थिएटरों में उतरी है, लेकिन सुखी बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म के सामने घुटने टेकती नजर आई। फिल्म ‘सुखी’ पहले दिन 30 लाख रुपये का ही कारोबार कर पाई।
वहीं अब दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। विक्की कौशल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की कमाई में दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबित फिल्म ने दूसरे दिन 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने कुल 3.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। सैकनिल्क के अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ ने दूसरे दिन करीब 40 लाख रुपये कमाई फिल्म ‘सुखी’ का कुल कलेक्शन करीब 70 लाख रुपये हो गया है।
फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में विक्की कौशल पंडित भजन कुमार के रोल में नजर आ रहे हैं। जो अपने गांव में भजन-कीर्तन करवाते हैं। उनकी मुलाकात मानुषी छिल्लर से होती है। फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा मनोज पाहवा, यशपाल शर्मा और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।