उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
भारतीय पेंचक सिलाट टीम में यूपी के सूरज
लखनऊ: लखनऊ के कराटे टाउन में वरिष्ठ प्रशिक्षक जसपाल सिंह से प्रशिक्षण ले रहे आज़मगढ़ के पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का चयन मलेशिया में 26 से 29 सितम्बर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप व थाईलैंड में 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक आयोजित विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भारतीय पेंचक सिलाट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन ने पत्र भेजकर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को यह सूचना भेजी है. भारतीय टीम 24 सितम्बर को दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होगी.
मलेशिया व थाईलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इक़बाल,गुरु जसपाल सिंह ,अध्यक्ष पेंचक सिलाट खेल संघ यूपी व माता पिता के आशीर्वाद से देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मुझे प्राप्त हो रहा है. जसपाल सिंह (अध्यक्ष पेंचक सिलाट खेल संघ यूपी) ने बताया कि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इसी वर्ष गुरु नानक देव विश्वविद्यालाय,अमृतसर पंजाब में 19 से 22 मार्च तक आयोजित आल इंडिया अंतर-विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से रजत व कांस्य पदक जीता था तथा गतवर्ष राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक तथा दिल्ली में आयोजित यूएफआई अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतकर जनपद व प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा चुके हैं. सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मूल रूप से आज़मगढ़ शहर के जमालपुर बाजबहादुर में निवास करते हैं. इनके पिता सतीश चंद श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता हैं। सूरज 12 वर्ष की आयु से ही मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं.
सूरज के चयन पर असिस्टेंट कमांडेंट रविकांत श्रीवास्तव, पेंचक सिलाट खेल संघ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, अमरप्रीत सिंह,संतोष जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष परितोष राय, नितिन गौड़, संदीप सिंह सोनू, विद्याधर श्रीवास्तव, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, ज्ञानेन्द्र चौहान, विकास सिंह, शिवम तिवारी, शुभम पांडेय,दिनेश चौहान, गनेश कुमार गोंड, अभिषेक यादव,शुभम तिवारी, विशांत सिंह सहित दर्जनों खेल प्रशंसकों ने इनके उज्ज्वल भविष्य सहित देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की कामना की है.