स्पोर्ट्स

सूर्यकुमार ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 400 रन; ऐसा करने वाले बने 15वें भारतीय

नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (51) के शानदार अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (39), दीपक हुड्डा (33) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 148 रन पर ही ढेर हो गई। आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए दो मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार वापसी के बाद ज्यादा अच्छे लय में नहीं दिखे। पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे, तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पहले ही मैच में उन्होंने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 में 39 रन की पारी खेलकर वीरेंद्र सहवाग को अंतरराष्ट्रीय टी20 में रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत को 100 रनों का आंकड़ा पार करने में मदद की।

इस पारी की बदौलत सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 रन बनाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार के पास अब 17 मैचों में 405 रन है। अपने करियर में वह 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार ने 400 रन के आंकड़े को छूने के साथ ही वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सहवाग ने 19 मैचों में 394 रन बनाए हैं, जबकि रहाणे के 20 मैचों में 375 रन हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 128 मैचों में 3396 रन बनाए हैं। उनके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में 3387 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button