स्पोर्ट्स

छह दिनों की पुलिस रिमांड पर गए सुशील कुमार

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ के मर्डर केस में आरोपी पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली पुलिस ने रविवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने दोनों को 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.

वैसे दिल्ली पुलिस ने 12 दिन की रिमांड की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सुशील कुमार से कोर्ट रूम के अंदर 30 मिनट तक पूछताछ करने की मंजूरी दी. पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आरोपी सुशील कुमार और उसके राइट हैंड अजय को शनिवार को पंजाब से दबोचा था.

ये भी पढ़े : पहलवान सागर की हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार गिरफ्तार

पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आज इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

बताते चले कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई को एक घटना के बाद से पहलवान सुशील गायब हो गया. मॉडल टाउन थाना पुलिस के मुताबिक छत्रसाल स्टेडियम में फायरिंग की जब जांच की गयी तब ये पता चला कि यहां पर कुछ पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें घायल पहलवानों को हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया था हालांकि पुलिस को मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला था.

बाहर खड़ी गाड़ियों से कुछ बंदूक और कारतूस बरामद हुए थे. यहां पर एक पहलवान सागर धनखड़ की हत्या हुई थी जिसमें ओलंपिक पदक चैंपियन सुशील का नाम सामने आया. इस पूरी घटना के बाद से सुशील गायब हो गया और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button