राज्यराष्ट्रीय

निलंबित सांसदों का संसद परिसर में धरना जारी, ‘मच्छरदानी’ में काटी रात, मोदी सरकार पर साध रहे निशाना

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, दिल्ली के संसद (Parliament) परिसर में निलंबित सांसद अपने 50 घंटे के धरने को जारी रख रहे हैं। दरअसल संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान किये गए अभद्र व्यवहार के लिए 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है।

अब इसी निलंबन को रद्द करने के लिए सदन में अपने सदस्यों के व्यवहार पर खेद व्यक्त करने के सभापति के प्रस्ताव को विपक्ष ने पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है। वहीं निलंबित किए गए राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों ने विरोध करते हुए संसद भवन के अंदर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इतना ही नहीं संसद परिसर में निलंबित ये सभी सांसद अपने 50 घंटे से अपने धरने को जारी रख रहे हैं। वहीं संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ये सभी सांसद रात भर संसद में रहे और अपना धरना जारी रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किए जाने वाले बयान पर वैसे ही हंगामा मचा हुआ है। वहीं अब BJP लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांफी मांगने पर अड़ी हुई है। बीते गुरूवार को भी संसद में दोनों ही दलों का घमासान दिखाई दिया है और आज भी आरोप प्रत्यारोप के दौर चलने के कयास हैं।

Related Articles

Back to top button