ज्ञान भंडार

SYL: सीएम बादल बोले- पानी पर पंजाब का हक, कांग्रेस कर रही है ड्रामा

800x480_image60213099सुप्रीम कोर्ट के सतलुज मामले में पर पंजाब के हक में फैसला ना सुनाने पर आजतक से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पंजाब की एक बूंद भी बाहर नहीं जाने देंगे चाहे कुछ भी हो जाए.

हरियाणा को पानी देने के सवाल पर बादल बोले कि पंजाब के पास सिर्फ पानी ही नैचुरल रिसोर्स है, यह हमें कुदरत ने दिया है, किसी सरकार ने नहीं.

पानी दिया तो हो जाएगीं पंजाब में मौतें
बादल बोले कि कोई कुछ भी बोले, हम अपने हक चाहिए.

हमारी किसी से नाराजगी और मुखालफत नहीं है. पहले भी इस मसले पर लड़ाई हो चुकी है नहर खुदाई के मसले पर हमनें पहले भी पानी नहीं जाने दिया था. अगर पंजाब से पानी गया तो पंजाब में मौते हो जाएगी. पंजाब की सारी इकोनमी पानी पर ही निर्भर है.

पंजाब के खिलाफ थी इंदिरा
सुप्रीम कोर्ट के पानी देने के आदेश पर बादल ने कहा कि हमारी पार्टी देश के लिए लड़ाई लड़ती आई है, इमरजेंसी में भी हमने लड़ाई लड़ी. इंदिरा गांधी ने समझौता करवाकर गलत काम किया, उनको कोई हक नहीं था, वह पंजाब के खिलाफ थी.

कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने पर बादल ने कहा कि यह कांग्रेस का ड्रामा है, ना ही अमरिंदर सिंह ने और ना ही कांग्रेस ने पंजाब के लिए लड़ाई लड़ी है, वह चाहते है हम भी इस्तीफा दें लेकिन हमारी सरकार इस्तीफा नहीं देगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर बादल ने कहा कि वह हमारे भाई है हम उनके खिलाफ नहीं है, हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है. पंजाब के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है, पंजाब ने देश के लिए कुर्बानियां दी है आजादी से पहले भी और बाद में भी. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि इस मुद्दे का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

Related Articles

Back to top button