राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल के दूसरे चरण में खेलते नजर आएंगे टी नटराजन

स्पोर्ट्स डेस्क : 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फिट हो चुके टी नटराजन खेलते नजर आएंगे और वो हैदराबाद टीम के साथ 31 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होंगे. वही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वो टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं.

जोश हेजलवुड यूएई में भी चेन्नई सुपर किंग्स का पेस अटैक को मजबूती प्रदान करेंगे और वो चयन के लिए उपलब्ध होंगे. आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में होंगे और टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा.

एक स्पोर्ट्स साइट के अनुसार, शुभमन गिल पिछले दो हफ्तों से एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकेडमी) में रिहैब कर रहे हैं और उनके आईपीएल तक फिट होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि, केकेआर का ये सलामी बल्लेबाज टीम के साथ अबु धाबी रवाना नहीं होगा और वो सितंबर के पहले हफ्ते में टीम से जुड़ेंगे.

अप्रैल में हुई घुटने की सर्जरी के बाद नटराजन पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और वो टीम के साथ दुबई जाने को तैयार हैं. नटराजन को एनसीए से इस महीने के आखिरी तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के काशी विश्वनाथन ने कंफर्म किया है कि जोश हेजलवुड यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के 31 मैचों के लिए उपलब्ध होंगे.

हेजलवुड ने आईपीएल 2021 की शुरुआत में बायो-बबल से हो रही थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ा था. जिसके बाद उनकी जगह पर जेसन बेहरनडोर्फ को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह दी गयी थी.

Related Articles

Back to top button