लखनऊ। आनंद मिश्रा (85 रन व एक विकेट) के बहुमुखी प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ने शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ टाइटंस को 27 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाए। ओपनर प्रशांत मिश्रा और आनंद मिश्रा ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक को शानदार शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 122 रन के कुल योग पर अनुराग ने प्रशांत को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रशांत ने 43 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्के लगाकर 60 रन की पारी खेली। इसके बाद एक छोर से आनंद मिश्रा ने आतिशी बल्लेबाजी टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। आनंद ने 61 गेंदों का सामना कर 9 चौके व 4 छक्के जड़कर धुआंधार 85 रन की पारी खेली। लखनऊ टाइटंस की ओर से रोहन, अनुराग तिवारी, राहुल व अमित ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ टाइटंस की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। अनुराग तिवारी आैर रूपक को छोड़कर इनके कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर खेल नहीं सके। अनुराग तिवारी ने 41 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए जबकि रूपक ने 27 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के लगाकर आतिशी 45 रन की पारी खेली। विंध्याचल ने 14 रन देकर आैर नरेन्द्र ने 23 रन की कीमत पर दो-दो विकेट चटकाए। रिक्की, आनंद व मनीष ने एक-एक विकेट लिया।