राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल 2022 में दिखेगी दस टीमें

स्पोर्ट्स डेस्क : 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में दर्शकों को मंजूरी मिल सकती है. इसी बीच बीसीसीआई ने फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए तैयारी पूरी कर ली है. बीसीसीआई को इसमें कोई दिक्कत नहीं है.

यहां तक कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने बोला था कि बोर्ड बीसीसीआइ और यूएई सरकार के साथ स्टेडियम में दर्शकों को शामिल करने को लेकर चर्चा करेगा. बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने बोला है कि बोर्ड दर्शकों को देखना पसंद करेगा, लेकिन तब जब इससे प्लेयर्स और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचेगा.

धूमल ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए बोला कि, हम इस बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यूएई सरकार दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देगी, क्योंकि यहां वैक्सीनेशन हो चुका है. देखते हैं क्या होता है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिलेगी. बाकी की चीजें यूएई सरकार पर निर्भर करती है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यूएई सरकार ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़े : आईपीएल के दूसरे चरण में लौट सकते है दर्शक

उधर, बीसीसीआई अधिकारी अरुण धूमल ने बोला कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होंगी. उन्होंने बोला कि, सभी अब आईपीएल को देखते हैं. हमें भरोसा है कि यह यूएई में भी उत्साहित टूर्नामेंट है. ये अंतिम सीजन है जहां आईपीएल में आठ टीमें होंगी. संभव है कि अगली बार से इसमें 10 टीमें होंगी. हम इस बारे में काम कर रहे हैं.

नई टीमों के बारे में विस्तार से पूछे जाने को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने टिप्पणी करने से मना कर दिया. धूमल ने भारत को लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत पर खुशी व्यक्त की. धूमल ने बोला कि, हमारे पहले के रिकार्ड को देखते हुए ये बेहतरीन जीत थी. पहले हाफ में कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन बाद में जिस तरह से शमी और बुमराह ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया वो सराहनीय है.

Related Articles

Back to top button