अन्तर्राष्ट्रीय

बिल्डिंग में आग लगने से भयानक हादसा, 46 की मौत, 50 से अधिक घायल

ताइपे: ताइवान में एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने के चलते भयानक हादसा हुआ है। इसमें 46 लोगों के मारे जाने की खबर है और 40 से अधिक लोग घायल हैं। दक्षिणी ताइवान के काओसियंग में स्थित 13 मंजिला इमारत गुरुवार रात 3 बजे के करीब आग से धधकने लगी। अधिकारियों के मुताबिक 55 लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है जिनमें 14 लोगों के जिंदा होने की संभावना न के बराबर है।

दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग सिउ ने पत्रकारों को बताया कि 11 शवों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया। वहीं 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर 14 लोगों में जिंदा बचे होने के कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे थे। हालांकि ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जा सकती है।

ली ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती हैं क्योंकि दमकल और बचावकर्मी दोपहर में भी कार्य जारी रखे हुए हैं। ताइवान की मीडिया पर दिखाए गए वीडियो में बिल्डिंग की निचली मंजिलों से आग की लपटें और धुआं निकलता नजर आ रहा है। वहीं दिन के वीडियो में दिख रहा है कि दमकल कर्मी क्रेन जैसे ऊंचा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर बिल्डिंग की बीच की मंजिलों में पानी डाल रहे हैं।

मुंबई के कुर्ला में लगी भीषण आग, 20 मोटरसाइकिल जलकर खाक वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सुबह के 3 बजे के करीब धमाके की आवाज सुनी थी। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग 40 साल पुरानी है जिसकी निचली मंजिलों पर दुकानें थीं और ऊपरी मंजिलों पर अपार्टमेंट बने हुए है। नीचे के फ्लोर आग के चलते पूरी तरह से काले हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button