National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

जेट ईंधन दामों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी, 1 लाख 10 हजार ₹ किलोलीटर से भी ज्यादा हुई कीमत, महँगी होगी हवाई यात्रा

नयी दिल्ली. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार आज यानी शुक्रवार को विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में ATF के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच ATF के दाम बढ़ाए गए हैं।

देखा जाए तो राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा मूल्य अधिसूचना के अनुसार, विमानन टरबाइन ईंधन (ATF)– ईंधन जो हवाई जहाज को उड़ान भरने में मदद करता है। वहीं अब राष्ट्रीय राजधानी में 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर या 2% बढ़ाकर 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है।

इस बाद यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि, जेट फ्यूल या एटीएफ महंगा होने से और इसके ऑल टाइम हाई लेवल पर आने से एयर टिकटों के महंगा होने के आसार भी नजर आ रहे हैं और अब शायद यात्रियों को हवाई सफर के लिए और ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इस साल सातवीं बार ATF के मूल्य में वृद्धि की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर या दो फीसदी की वृद्धि के साथ 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। ATF की कीमतों में 16 मार्च को अब तक की सर्वाधिक 18.3 फीसदी (17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर) बढ़ोतरी की गई थी।

इसके पहले ATF की कीमतों में 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े वृद्धि हुई है। एक जनवरी से अभी तक एटीएफ की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर या लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button