उत्तर प्रदेश का चुनाव देश के भाग्य का निर्णय करने वाला होगा साबित : अमित शाह
मथुरा। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव देश के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव साबित होगा। गृह मंत्री अमित ने मथुरा में भाजपा के पदाधिकारियों और मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव को महज विधायक का चुनाव नहीं समझना चाहिये। उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि इस चुनाव को किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए। उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है।
इससे पहले शाह ने वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद में वह मथुरा में जनसंपर्क अभियान में भी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारे देखी है।
शाह ने पहले की सरकारों से भाजपा की सरकार को भिन्न बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसी एक जाति की नहीं, बल्कि सारे समाज की सरकार होती है। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें केवल तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद के लिए चलीं, इसलिये इन सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। उन्होंने अब तक हुए सभी चुनावों में भाजपा को भरपूर समर्थन देने के लिये ब्रज क्षेत्र का आभार व्यक्त किया।
शाह ने विधान सभा चुनाव में भी ब्रज क्षेत्र में भी कमल का फूल खिलाने की अपील करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना में उत्तर प्रदेश में 42 लाख लोगों को घर देने और 2.54 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये देने सहित जनहित एवं विकास के कामों को सुचारु रखने के लिये योगी सरकार का बनना आवश्यक है।