उत्तर प्रदेशगोरखपुर

क्‍लीनिक में गैंगरेप, मां के साथ इलाज को आई लड़की ने डॉक्‍टर पर दर्ज कराया केस

Gang rape in private clinic: गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित क्लीनिक पर अपनी मां के साथ इलाज के लिए आई युवती के साथ छेड़खानी नहीं बल्कि सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पीड़ित युवती के बयान के बाद पुलिस ने दर्ज मामले में डॉक्टर और क्लीनिक संचालक पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले की जांच सीओ कैंट एएसपी अंशिका वर्मा को सौंपी है।

सोनबरसा बाजार में नहर पर कृष्णा मेडिकल केयर के नाम से क्लीनिक चलाने वाले कृष्णानन्द विश्वकर्मा के यहां पिपराइच थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती अपनी मां के साथ पैर में लगी चोट का इलाज कराने आई थी। कृष्णानन्द विश्वकर्मा ने इलाज के लिए सोनबरसा में ही क्लीनिक चलाने वाले एम्स थानाक्षेत्र के विशुनपुर खुर्द निवासी डॉक्टर नित्यानन्द यादव को बुलाया। इलाज के दौरान युवती के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवती की मां ने हंगामा करने लगी। युवती का कहना है कि क्लीनिक संचालक और डॉक्टर ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के इस बयान के बाद पुलिस ने दर्ज किए गए 354 और 504 में गैंगरेप की धारा बढ़ाई है।

बताया जा रहा है कि क्लीनिक में हुई घटना को पूरी तरह से मैनेज कर लिया गया था। इस बीच किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। जांच के दौरान युवती के शोर मचाने पर उसकी मां कमरे में पहुंच गई थी। उन्होंने अपनी आंखों से घटना को देखा तो हंगामा करने लगी। बात पुलिस तक पहुंची तो कुछ लोगों के प्रभाव में आकर युवती की मां ने दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ का आरोप लगाया। आरोप है कि मामले को मैनेज करने वालों ने पैसे की भी लेन-देन की। इस बीच विवेचना के दौरान पीड़िता ने विवेचक को अपने साथ हुई घटना की सच्चाई बता दी। चर्चा यह भी है कि इस खेल में कुछ पुलिसवाले भी शामिल थे। यही वजह है कि एसपी सिटी ने पूरे प्रकरण की जांच अब सीओ कैंट एएसपी को सौंपी है।

Related Articles

Back to top button