अन्तर्राष्ट्रीय
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना, खाली कराया गया टर्मिनल- मची अफरा-तफरी
त्रिभुवन: नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज बम रखे होने की सूचने मिलने के बाद अफरातफरी मच गई है। फिलहाल टर्मिनल को खाली करा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसी ने फोन पर जानकारी दी कि टर्मिनल में संदिग्ध चीज को प्लांट किया गया है। इस बात की जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी है। उन्होंने कहा है कि इस संदिग्ध चीज की तलाश की जा रही है।