मनोरंजन

‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं ने दी पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है कई राज्यों में फिल्म पर टैक्स फ्री कर दिया गया है तो कई राज्यों में इसे बैन कर दिया है। यूपी और एमपी जैसे राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री है वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल (West Bengal) और तमिलनाडु में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं ने पश्चिम बंगाल में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को मामले की सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की ‘द केरल स्टोरी’ पर बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए कई जगह फिल्म को बैन कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी फिल्म पर बैन लगा दिया। ममता सरकार ने कहा था कि राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।’द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में लगे बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप्तो सेन कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने बिना फिल्म देखे ही इस पर रोक लगा दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ क्या है? ये एक वर्ग को अपमानित करना है। ‘द केरला स्टोरी’ क्या है? ये एक विकृत कहानी है। सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया है। ये नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।

Related Articles

Back to top button